मोदीनगर : निवाड़ी थाना क्षेत्र में यूपी ग्रामीण बैंक में गिरवी रखी जमीन का फर्जी तरीके से किसी दूसरे के नाम बैनामा कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपित ने इसके लिए बैंक प्रबंधक की फर्जी मुहर व फर्जी भूमि मुक्ति पत्र भी तैयार किए। मामला प्रकाश में आने पर जब बैंक प्रबंधक ने निवाड़ी थाने में शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर कुछ दिन पहले उन्होंने एसएसपी से शिकायत की, उनके आदेश पर अब मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है। बैंक के प्रबंधक प्रथम रोहित कुमार के मुताबिक, भनैड़ा गांव के रतन सिंह ने जुलाई 2017 में अपनी जमीन गिरवी रख बैंक से 4.56 लाख का लोन लिया था। कुछ समय बाद रतन सिंह की मौत हो गई। आरोप है कि इस बीच उनके रिश्तेदारों ने फर्जी तरीके से भूमि मुक्ति पत्र व बैंक की मुहर बनवाकर उस जमीन को कागजों में मुक्त दिखाया और उसका बैनामा अपने नाम करा लिया। इतना ही नहीं, इस जमीन को अपने नाम कराने के बाद आरोपितों ने दूसरे बैंकों में इसे गिरवी रखकर फिर लाखों रुपये का लोन ले लिया। कुछ दिन पहले जांच के दौरान मामला प्रकाश में आया। इसकी रोहित ने गहनता से जांच की तो सारा मामला साफ हो गया। वे इसकी शिकायत लेकर निवाड़ी थाने लेकर पहुंचे तो उन्हें चौकी भेज दिया गया। चौकी से भी उन्हें टरकाया गया। मामले में बुधवार को एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले में भनैड़ा गांव के पवन, संतराम, संजय व आदेश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तमाम बिदुओं पर छानबीन चल रही है। इनसे पूछताछ की जाएगी। जिसकी भी भूमिका सामने आएगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज, फर्जी तरीके से किसी दूसरे के नाम बैनामा कराने का मामला आया सामने
मोदीनगर : निवाड़ी थाना क्षेत्र में यूपी ग्रामीण बैंक में गिरवी रखी जमीन का फर्जी तरीके से किसी दूसरे के नाम बैनामा कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपित ने इसके लिए बैंक प्रबंधक की फर्जी मुहर व फर्जी भूमि मुक्ति पत्र भी तैयार किए। मामला प्रकाश में आने पर जब बैंक प्रबंधक ने निवाड़ी थाने में शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर कुछ दिन पहले उन्होंने एसएसपी से शिकायत की, उनके आदेश पर अब मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है। बैंक के प्रबंधक प्रथम रोहित कुमार के मुताबिक, भनैड़ा गांव के रतन सिंह ने जुलाई 2017 में अपनी जमीन गिरवी रख बैंक से 4.56 लाख का लोन लिया था। कुछ समय बाद रतन सिंह की मौत हो गई। आरोप है कि इस बीच उनके रिश्तेदारों ने फर्जी तरीके से भूमि मुक्ति पत्र व बैंक की मुहर बनवाकर उस जमीन को कागजों में मुक्त दिखाया और उसका बैनामा अपने नाम करा लिया। इतना ही नहीं, इस जमीन को अपने नाम कराने के बाद आरोपितों ने दूसरे बैंकों में इसे गिरवी रखकर फिर लाखों रुपये का लोन ले लिया। कुछ दिन पहले जांच के दौरान मामला प्रकाश में आया। इसकी रोहित ने गहनता से जांच की तो सारा मामला साफ हो गया। वे इसकी शिकायत लेकर निवाड़ी थाने लेकर पहुंचे तो उन्हें चौकी भेज दिया गया। चौकी से भी उन्हें टरकाया गया। मामले में बुधवार को एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले में भनैड़ा गांव के पवन, संतराम, संजय व आदेश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तमाम बिदुओं पर छानबीन चल रही है। इनसे पूछताछ की जाएगी। जिसकी भी भूमिका सामने आएगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा।