मोदीनगर. माननीय विधायक मोदीनगर डॉ मंजू शिवाच् जी मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अतरौली निवासी एवं भारतीय सेना के वीर जवान श्री विशाल चौहान उर्फ (कपिल) जी को अंतिम विदाई एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके पैतृक गांव अतरौली पहुंची.
डॉ मंजू शिवाज विधायक मोदीनगर जी ने कहा भारत के वीर सैनिक कपिल जी के जीवन सदैव युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा उनके परिवार के अनुसार वह शुरू से ही सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते थे कड़ी मेहनत के बाद 2019 में भी सेना में भर्ती हुए।
शहीद विशाल चौहान जी का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव अतरौली में किया गया, सभी ग्राम वासियों में दुख व्याप्त था । विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने परिवार जनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।