मुरादनगर। शिवरात्रि पर मंगलवार को शिवालयों में शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। वहीं, सुराना गांव स्थित प्राचीन घुमेश्वर महादेव मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि शिवरात्रि पर सुराना गांव स्थित घुमेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्तों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों को दवाइयां भी वितरित की गईं। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील त्यागी, सीएचसी प्रभारी डॉ.दिनेश कुमार ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। डॉ.नरेश पाल, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. नवनीत कौशिक, डॉ. दीपांकर ने मरीजों की जांच की। इस मौके पर अरविंद कुमार, नवील कुमार, सबीना, राकेश गोस्वामी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर अखिल भारतीय परशुराम सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनोद मिश्रा, पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार मुन्नी, जिला पंचायत सदस्य विकास यादव, सुशील गोयल, महेश गर्ग, प्रेमचन्द शास्त्री, जगदीश दत्त शर्मा, आकाश मिश्रा, मीनम आदि मौजूद रहे। गंगनहर प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि शिवरात्रि पर गंगनहर घाट पर शिवभक्तों ने आस्था की डूबकी लगाई और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। आयुध निर्माणी परिसर स्थित पुराना शिव मंदिर के पंडित दिनेश रतूड़ी ने बताया कि शिवरात्रि पर मंदिर परिसर में मंगलवार सुबह ही भगवान शंकर को जलाभिषेक करने के लिए लाइन लगनी शुरू हो गई थी।