होली पर शराब पीकर वाहन चलाने व हुडदंगियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने योजना तैयार

होली पर 17 चौराहों पर ब्रीथ एनालाइजर के साथ होगी जांच

होली पर पुलिस दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों, अधिक तेज ध्वनि में संगीत बजाने व हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करेगी

गाजियाबाद : होली पर शराब पीकर वाहन चलाने व हुडदंगियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने योजना तैयार कर ली है। ऐसे लोगों पर पुलिस की निगाह रहेगी। हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी और शराब पीकर वाहन चलाने वालों को हवालात में बंद किया जाएगा। इसके तहत होली के दिन सड़कों पर अधिक संख्या में पुलिसबल तैनात रहेगा।

इसके साथ ही पुलिस दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों, अधिक तेज ध्वनि में संगीत बजाने व हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करेगी। एसएसपी पवन कुमार ने सभी एसपी, सीओ, थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं। सभी त्योहार सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर पुलिस ने समाज के संभ्रांत लोगों से अपील की है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने इस संबंध में थानों पर शांति समितियों की बैठक भी आयोजित कर ली है। एसएसपी ने आदेश दिए हैं कि होली पर किसी भी सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और शिकायत का निस्तारण कराए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए जिले में 17 प्रमुख चौराहों पर पुलिस ब्रीथ एनालाइजर से लोगों की चेकिग करेगी। 89 स्थानों पर पुलिस अधिकारी बाडीवान कैमरों के जरिये लोगों की चेकिग कर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई करेंगे। साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा प्रमुख स्थानों पर बेरिकेडिग की जाएगी। वहीं 96 स्थानों पर यातायात पुलिस की टीम दो पहिया वाहनों पर दो से ज्यादा सवारी बैठाकर हुड़दंग मचाने वालों पर कारवाई करेगी और वाहनों की सीज किया जाएगा। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि हंगामे और लड़ाई झगड़े की सूचना तुरंत पुलिस को दें। किसी प्रकार की यातायात समस्या होने पर 9643322904 पर संपर्क करें।