मोदीनगर. टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ दीपा त्यागी पूर्व जिला पंचायत सदस्य गाजियाबाद व टीम शक्ति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच को दोबारा मोदीनगर विधायक बनने पर टीम शक्ति ने डॉ मंजू शिवाच को ससम्मान पगड़ी पहनाई व पुष्प गुच्छ भेंट किए राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉक्टर दीपा त्यागी ने पगड़ी पहनाते हुए कहा कि वह एक सामाजिक संगठन चलाती हैं और किसी पार्टी में नहीं है और अगर खुलकर इस चुनाव में कूदी हैं तो सिर्फ एक महिला होने के नाते महिला के सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए यह पगड़ी जीत के साथ महिलाओं के सम्मान की और प्रतिष्ठा की पगड़ी है वह इसलिए क्योंकि गठबंधन प्रत्याशी ने शाम दंड भेद छल कपट कर व चुनाव से 1 दिन पूर्व ही मोदीनगर की महिला प्रत्याशी मंजू शिवाज जी की फर्जी ऑडियो वायरल कर जो महिला प्रत्याशी के सम्मान को और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई थी इतने हथकंडे के बाद भी वह महिला प्रत्याशी का डॉ मंजू शिवा च जी को नहीं हरा पाए यह पगड़ी जीत की ही नहीं यह पगड़ी महिलाओं के सम्मान की और प्रतिष्ठा की पगड़ी है जिस सम्मान को और प्रतिष्ठा को गठबंधन प्रत्याशी ने ठेस पहुंचाने की कोशिश की थी
टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट ने डॉ मंजू शिवाच को ससम्मान पगड़ी पहनाई
मोदीनगर. टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ दीपा त्यागी पूर्व जिला पंचायत सदस्य गाजियाबाद व टीम शक्ति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच को दोबारा मोदीनगर विधायक बनने पर टीम शक्ति ने डॉ मंजू शिवाच को ससम्मान पगड़ी पहनाई व पुष्प गुच्छ भेंट किए राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉक्टर दीपा त्यागी ने पगड़ी पहनाते हुए कहा कि वह एक सामाजिक संगठन चलाती हैं और किसी पार्टी में नहीं है और अगर खुलकर इस चुनाव में कूदी हैं तो सिर्फ एक महिला होने के नाते महिला के सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए यह पगड़ी जीत के साथ महिलाओं के सम्मान की और प्रतिष्ठा की पगड़ी है वह इसलिए क्योंकि गठबंधन प्रत्याशी ने शाम दंड भेद छल कपट कर व चुनाव से 1 दिन पूर्व ही मोदीनगर की महिला प्रत्याशी मंजू शिवाज जी की फर्जी ऑडियो वायरल कर जो महिला प्रत्याशी के सम्मान को और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई थी इतने हथकंडे के बाद भी वह महिला प्रत्याशी का डॉ मंजू शिवा च जी को नहीं हरा पाए यह पगड़ी जीत की ही नहीं यह पगड़ी महिलाओं के सम्मान की और प्रतिष्ठा की पगड़ी है जिस सम्मान को और प्रतिष्ठा को गठबंधन प्रत्याशी ने ठेस पहुंचाने की कोशिश की थी