टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही बनाएं ये होममेड शैंपू, दोगुनी तेज़ी से होगी हेयर ग्रोथ

टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही बनाएं ये होममेड शैंपू, दोगुनी तेज़ी से होगी हेयर ग्रोथ

आज के समय में बालों के झड़ने की समस्या से अधिकतर लोग परेशान हैं। बाजार में कई शैंपू मौजूद हैं लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स से बालों को लंबे समय में नुकसान होता है। आप झड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए घर पर ही कुछ नेचुरल आइटम्स की मदद से हर्बल शैम्पू बना सकते हैं।

आँवला, शिकाकाई और रीठा शैंपू 

रीठा पाउडर- 1 कटोरी

आंवला पाउडर- 1/2 कटोरी

शिकाकाई- 1/2 कटोरी

फ्लैक्स सीड्स- 1/2 कटोरी

शैंपू बनाने की विधि- 

सामग्री

 सबसे पहले एक कढ़ाई में 3 से 4 गिलास पानी डालकर उबाल लें। जब पानी में एक उबाल आ जाए तो उसमें सभी सामग्री को एक-एक करके डाल दें।

अब इसे धीमी आँच पर कम से कम 20 मिनट तक पकाएं। जब मिक्सचर गाढ़ा हो जाए तो इसे गैस से उतार लें। अब इसे छन्नी की मदद से छान लें। ध्यान रखें कि यह मिश्रण ज़्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए। 

आप इसे हेयर वॉश करने के लिए अपने नॉर्मल शैम्पू की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

एलोवेरा शैंपू

सामग्री

एलोवेरा जेल - 1/4 कप

शहद - 2 बड़े चम्मच 

एप्पल साइडर विनेगर - - 2 बड़े चम्मच 

शैंपू बनाने की विधि- 

सबसे एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें। अब इसमें शहद और एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। इसे हाथों से तब तक मिलाएं, जब तक यह झागदार नहीं हो जाता। 

आप चाहें तो शैंपू में खुशबू बढ़ाने के लिए एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल सकते हैं। 

आप इसे हेयर वॉश करने के लिए अपने नॉर्मल शैम्पू की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं।