भोपुरा-टीला मोड़ रोड पर असलहों के बल पर कपड़े के शोरूम में लूटपाट

साहिबाबाद कोतवाली में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। पुलिस की टीमें लगी हैं।


साहिबाबाद
: लाल पल्सर सवार तीन लुटेरों ने टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा-टीला मोड़ रोड पर असलहों के बल पर कपड़े के शोरूम में लूटपाट की। दुकानदार को गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की टीला मोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। असालतपुर, फर्रुखनगर के मौसीन की भोपुरा-टीला मोड़ रोड पर कपड़े का शोरूम है। शाम करीब साढ़े पांच बजे लाल पल्सर सवार तीन लुटेरे उनके शोरूम पर पहुंचे। एक लुटेरा शोरूम के बाहर पल्सर लेकर खड़ा रहा। दो लुटेरे अंदर गए। उन्होंने सात जींस और 10 टी-शर्ट ली। उसके बाद तमंचा निकाल कर मौसीन को गोली मारने की धमकी दी। गल्ले से रुपये निकालने को कहा। उसके बाद गल्ले से 22 हजार रुपये निकाले। रुपये व कपड़े लूटकर फरार हो गए। उन्होंने इसकी पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन शुरू की। दिनदहाड़े लूट से दहशत : मौसीन के साथ जब लूट हुई तो बाजार खुला था। काफी भीड़ थी। बावजूद इसके लुटेरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। इससे उनके साथ ही अन्य दुकानदार भी डर गए। दुकानदारों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने कर सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की। लैपटाप लूटा : आनंदपुरी, मुजफ्फरनगर के राहुल नोएडा से मोहन नगर पहुंचे। यहां शराब के ठेके के पास दो लुटेरों ने उनका लैपटाप लूट लिया। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। साहिबाबाद कोतवाली में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। पुलिस की टीमें लगी हैं।