लखनऊ, राज्य ब्यूरो। लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का कीर्तिमान स्थापित करने वाली भाजपा के लिए इस बार शपथ ग्रहण समारोह बेहद महत्वपूर्ण है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 25 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा शासित राज्याें के मुख्यमंत्रियों समेत अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो चुकी हैं और पुलिस प्रशासन स्टेडियम के भीतर व बाहर दोहरे सुरक्षा घेरे का मजबूत खाका खींचने में जुटा है।
अभेद सुरक्षा-व्यवस्था के साथ वीआइपी रूट से लेकर अन्य मार्गों पर यातायात प्रबंधों को लेकर कसरत शुरू हो गई है। स्टेडियम में 75 हजार से अधिक लोगों की मौजूदगी रहेगी, जिसकेे लिए आने-जाने के अलग-अलग कई मार्गों से लेकर सघन चेकिंग की कार्ययोजना बनाई गई है। स्टेडियम के आसपास भी पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शनिवार शाम इकाना स्टेडियम पहुंचकर वहां चल रही तैयारियां का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को लेकर कई निर्देश भी दिये।
मुख्य सचिव के साथ अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल, एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर व डीएम अभिषेक प्रकाश समेत एलडीए, नगर निगम व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विमर्श किया। दिन भर अधिकारियों का आना-जाना लगा रहा। स्टेडियम के बीच मेंं विशाल मंच बन रहा है, जिसके आसपास कड़ा सुरक्षा घेरा होगा। मंच के सामने अतिविशिष्ठ महानुभावों के लिए सोफे व कुर्सियां भी रहेंगी। स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में अतिथियों, कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों के बैठने का बंदाेबस्त किया जा रहा है।
खासकर फैजाबाद रोड, शहीद पथ व रायबरेली रोड से स्टेडियम की ओर अाने-जाने वाले सभी मार्गों का रूट चार्ट तैयार कर उससे आने वाले यातायात को देखा जा रहा है। जिसकेे अनुरूप बेहतर यातायात प्रबंधन की योजना बनाई जा सके। अमौसी एयरपोर्ट से स्टेडियम तक एक वीआइपी रूट भी तैयार किया जायेगा। कई आइपीएस अधिकारियों को अलग-अलग सुरक्षा प्रबंधों की जिम्मेदारी सौंपे जाने की भी तैयारी है, जिससे किसी स्तर पर कहीं कोई चूक न हो। एडीजी कानून-व्यवस्था का कहना है कि सुरक्षा व यातायात प्रबंधों को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट के अधिकारी कार्ययोजना बना रहे हैं। जिसका परीक्षण कर उन्हें आवश्यकता के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस बल भी उपलब्ध कराया जायेगा।
खुफिया तंत्र को भी पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं जल्द ही एसपीजी के अधिकारी इकाना स्टेडियम का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों को परखेंगे। जिसके बाद ही उन्हें अंतिम रूप दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में भाजपा सरकार के गठन के बाद शपथ ग्रहण समारोह आशियाना स्थित कांशीराम स्मृति उपवन में हुआ था। उससे पूर्व वर्ष 2012 मेें सपा की सरकार बनने पर शपथ ग्रहण समारोह लामार्टीनियर ग्राउंड में हुआ था। पहली बार इतने विशाल स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है।