गांव सुहाना में साउंड सिस्टम बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद

मामले में तहरीर के आधार पर शादाब, समून, परवेज, साहिल, जीशान, नोमान, इस्माईल, इसराइल, ताहीर, सोनू, समीर, साजो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपितों की जल्दी ही गिरफ्तारी होगी।: थाना प्रभारी मनोज कुमार


मोदीनगर
: निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सुहाना में साउंड सिस्टम बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले। एक दूसरे पर पथराव भी किया गया। घटना 22 फरवरी की है। शुक्रवार को एक पक्ष की तहरीर पर दूसरे के 12 लोगों के खिलाफ पुलिस ने बलवा, मारपीट, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गांव सुहाना के जाहिद के मुताबिक, उनके पड़ोस में कुछ लोगों ने 22 फरवरी को साउंड सिस्टम तेज आवाज में बजा रखा था। परेशानी होने पर वे उसे बंद कराने के लिए उनके घर चले गए। उस समय तो आरोपितों ने साउंड सिस्टम बंद कर दिया। लेकिन, शाम के समय सभी लाठी-डंडों व धारदार हथियार से लैस होकर जाहिद के घर में घुस गए। वहां तोड़-फोड़ करते हुए आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपितों ने जाहिद के चाचा शाकूल का हाथ भी तोड़ दिया। आरोपितों ने जाहिद के परिवार के लोगों पर चाकू से भी हमला किया। हंगामा होता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहां पुलिस पहुंची ने आरोपितों को हिरासत में लेकर मामला शांत कराया। उस समय पुलिस ने आरोपितों का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया था। अब शुक्रवार को जाहिद ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर शादाब, समून, परवेज, साहिल, जीशान, नोमान, इस्माईल, इसराइल, ताहीर, सोनू, समीर, साजो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपितों की जल्दी ही गिरफ्तारी होगी।