जिन अस्पतालों में दमकल, प्रदूषण और मेडिकल वेस्ट निस्तारण की व्यवस्था नहीं होगी उनका नवीनीकरण नहीं हो सकेगा

100 से अधिक अस्पतालों पर लटक सकती है बंदी की तलवार

गाजियाबाद : कोरोना संक्रमण लगभग खत्म होने के बाद अगले माह अप्रैल से क्लिनिक और निजी अस्पतालों के पंजीकरण और उसके नवीनीकरण की आनलाइन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। जिन अस्पतालों में दमकल, प्रदूषण और मेडिकल वेस्ट निस्तारण की व्यवस्था नहीं होगी उनका नवीनीकरण नहीं हो सकेगा।

शासन स्तर से अस्पतालों और क्लीनिकों के रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के लिए चार साल पहले आनलाइन प्रक्रिया लागू की गई थी। पोर्टल में खामी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की ओर से किए गए विरोध की वजह से स्वास्थ्य विभाग आनलाइन पंजीकरण और नवीनीकरण प्रक्रिया को लागू नहीं कर सका था। उसके अगले साल भी आनलाइन प्रक्रिया पूरी तरह से लागू नहीं हो सकी थी। वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण काल में नवीनीकरण के लिए शासन स्तर से छह माह की छूट दी थी, जिसमें कुछ आनलाइन और कुछ आफलाइन नवीनीकरण हुए थे। वर्ष 2021 में आनलाइन प्रक्रिया को अपनाया गया, जिसमें तमाम जरूरी विभागीय एनओसी लगानी आवश्यक थी। दमकल और प्रदूषण विभाग की एनओसी न होने पर शपथपत्र को मान्य किया था, लेकिन इस बार शपथ पत्र का विकल्प नहीं है। ऐसे में 100 से अधिक अस्पतालों के सामने बंदी का संकट गहरा सकता है। 

नोटिस के बावजूद निजी अस्पताल लापरवाह: फरवरी माह में दमकल विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को गाजियाबाद के करीब 160 से अधिक छोटे-बड़े अस्पतालों की रिपोर्ट दी थी, जो दमकल के प्रबंध मानकों के अनुरूप संचालित नहीं हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी को नोटिस जारी करते हुए कहा था कि 50 या उससे अधिक बेड वाले अस्पतालों में मानकों के अनुसार दमकल, प्रदूषण और बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण के प्रबंध न होने पर नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। दमकल विभाग की मानें तो अभी तक किसी अस्पताल ने एनओसी के लिए संपर्क नहीं किया। इस बार नवीनीकरण के लिए 50 या उससे अधिक बेड वाले सभी अस्पतालों को दमकल, प्रदूषण और बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण संबंधी एनओसी लगाना अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग इस बार डीएम के निर्देशन में रजिस्ट्रेशन सोसाइटी के गठन का प्रयास कर रहा है।

- डा. सुनील त्यागी, एसीएमओ आइएमए प्रयास में लगा है कि सरकार ऐसी नीति बनाए कि अस्पतालों का नवीनीकरण पांच साल में एक बार हो। सरकार ऐसी नीति बनाए जिसमें दमकल और प्रदूषण विभाग एनओसी समय से दे। अप्रैल में आइएमए नर्सिंग होम एसोसिएशन की बैठक होगी, जिसमें नवीनीकरण प्रक्रिया पर निर्णय लिया जाएगा।

- डा. आरके गर्ग, आइएमए अध्यक्ष गाजियाबाद