नयी फिल्म के सेट से अमिताभ बच्चन ने शेयर की ऐसी तस्वीर, देखते ही नातिन और बेटी ने कर दिया ये कमेंट

नयी फिल्म के सेट से अमिताभ बच्चन ने शेयर की ऐसी तस्वीर, देखते ही नातिन और बेटी ने कर दिया ये कमेंट

अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ के सेट पर से शेयर की है। अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर की गयी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या और उनकी बेटी श्वेता ने भी तस्वीर पर आँखों में दिल वाले इमोजी को कमेंट किया।


इसी बीच अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ के सेट पर से शेयर की है। तस्वीर को देखकर साफ़ अंदाजा लगाया जा सकती है की यह किसी गाने की शूटिंग की तस्वीर है। अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर की गयी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। अबतक दो लाख के करीब लोग तस्वीर को लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर अभिनेता की तारीफ़ कर रहे हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने भी उनकी तस्वीर पर आँखों में दिल वाले इमोजी को कमेंट किया।

इसके अलावा अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कुछ घंटे पहले अपनी आगामी ड्रामा थ्रिलर फिल्म रनवे 34 की रिलीज की घोषणा की। उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट पर फिल्म के रिलीज की घोषणा की। फिल्म 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में बॉलीवुड सितारे जैसे अजय देवगन, बोमन ईरानी, रकुल प्रीत सिंह, अंगिरा धार और आकांक्षा सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।