जो कागजी प्रक्रिया पूरी होने व अन्य कई कारणों से नहीं हो पाए थे, उनको पूरा कराने का युद्धस्तर पर काम चलेगा।मोदीनगर में डिपो बनकर भी तैयार होगा। साथ ही हापुड़ रोड पर आरओबी व सड़क चौड़ीकरण का काम भी पूरा कराया जाएगा: डा. मंजू शिवाच
मोदीनगर: दोबारा विधायक बनने पर डा. मंजू शिवाच को क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी। दिनभर उनके कार्यालय पर लोगों का तांता लगा रहा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य व टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्ष डा. दीपा त्यागी ने अपनी टीम के साथ विधायक को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी जीत महिलाओं के लिए और ज्यादा अहम है। मोदीनगर का नेतृत्व महिला कर रही हैं। यह समाज के लिए बड़े गर्व का विषय है। उनके साथ पारूल झा, सोनू त्यागी, राम सुंदर, रामबीर सिंह, रूपेंद्र रावत, आदित्य शर्मा, सिमरन, आदिल आदि अनेक लोग मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से विधायक को पगड़ी पहनाई। ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह, राज्य स्तरीय निगरानी समिति की सदस्य कविता तिसावड़, अमित तिसावड ने विधायक को स्मृति चिन्ह देकर उनको बधाई दी।
लोगों ने मनाया जश्न: उनके कार्यालय पर बधाई देने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ढोल नंगाड़े पर डंास किया। एक दूसरे को मिठाई खिलाई। महिलाओं ने भी खूब जश्न मनाया। दिनभर यह क्रम चलता रहा। लोगों ने मोदी योगी जिदाबाद के नारे लगाए। हम राम को लाएंगे सरीखे गाने दिनभर सुनने को मिलते रहे।
जल्द गति पकड़ेंगे रूके हुए विकास कार्य-डा. मंजू शिवाच: दोबारा विधायक बनने के बाद विधायक डा. मंजू शिवाच ने कहा कि पांच साल विधायक रहते उन्होंने क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए हर संभव कोशिश की। कुछ काम ऐसे रहे, जो कागजी प्रक्रिया पूरी होने व अन्य कई कारणों से नहीं हो पाए थे, उनको पूरा कराने का युद्धस्तर पर काम चलेगा। जल्द ही कई अन्य कार्य भी गति पकड़ेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना में कई शिक्षण संस्थानों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। मोदीनगर में डिपो बनकर भी तैयार होगा। साथ ही हापुड़ रोड पर आरओबी व सड़क चौड़ीकरण का काम भी पूरा कराया जाएगा। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय क्षेत्र के लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकरियों को दिया। कहा कि जनता ने उनको दोबारा सेवा करने का मौका दिया, यह उनके लिए बेहद खुशी का पल है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जनता को लाभ मिले, इसके लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी।