Facebook twitter wp Email affiliates राजभवन में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी आज से; बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था


तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन चार मार्च को राज्यपाल करेंगी।

Exhibition in Governor House यूपी के राजभवन में तीन दिवसीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी की शुरुआत शुक्रवार से होगी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी। यह छह मार्च तक चलेगी। यहां आइसक्रीम का स्टाल आकर्षण का केंद्र होगा।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन चार मार्च को शाम चार बजे राज्यपाल, आनन्दीबेन पटेल द्वारा राजभवन प्रांगण, लखनऊ में किया जाएगा। यह प्रदर्शनी चार से छह मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डा. आरके तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में तीन मार्च को सदाबहार पत्तियों वाले, फूलों वाले गमलों में जाड़े के मौसमी फूलों के पौधे, गमलों के कलात्मक समूह, गमलों में लगी शाकभाजी, औषधीय/सगंध पौधें एवं बोगेनविलिया के पौधों का प्रदर्शन किया गया।

निर्णयक मंडल का कार्य केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौध संस्थान, राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, केंद्रीय उपोषण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिको एवं सेवानिवृत वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में उपकेंद्र कुमार, सचिव अवध आम उत्पादक एवं बागवानी समिति के दशहरी आम के गूदे से बनी आईस्क्रीम का स्टाल भी लगाएंगे। वहीं प्रदर्शनी चार मार्च को शाम चार बजे उद्घाटन के बाद जन-सामान्य के लिए खोल दी जाएगी। निदेशक डा. आरके तोमर ने बताया कि प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में अब तक कुल 569 प्रतिभागियों द्वारा 3,732 प्रदर्शनी की एन्ट्री लखनऊ सहित विभिन्न जनपदों द्वारा की गयी है।

उन्होंने बताया कि चार मार्च को बच्चों, महिलाओं एवं मालियों द्वारा की जाने वाली कलात्मक सज्जा, शाकभाजी, फल, कट फलावर, पान, शहद एवं फल संरक्षण उत्पाद आदि वर्ग में एन्ट्री कर प्रतिभागी अपनी प्रदर्शनी निर्धारित स्थान पर सुबह 10:30 तक लगा दें, प्रदर्शनी की निर्णयक मंडल ही चार मार्च को सुबह 11 बजे जाएगी। इस वर्ष प्रदर्शनी में प्रथम सर्वाधिक अंक विजेता को धनराशि 51,000 रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले विजेता को 31,000रुपये, और तीसरे सार्वधिक अंक 11 हजार रुपये और प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेता को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

तीन दिन बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्थाः राजभवन में साग-भाजी और पुष्प प्रदर्शनी के मद्देनजर शुक्रवार से रविवार तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था सुबह 10 बजे से रात नौ बजे तक लागू रहेगी। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने दी।

  • चौक, हजरतगंज, अमीनाबाद, निशातंगज और चारबाग की ओर से आने वाहनों को डीएसओ चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगे।
  • गोमतीनगर, कैंट, गाजीपुर, इंदिरानगर और 1090 चरौहे के रास्ते बंदरिया बाग से आने वाले वाहन राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे।
  • प्रदर्शनी में आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था
  • चौक, हजरतगंज, अमीनाबाद, निशातंगज और चारबाग की ओर से प्रदर्शनी में आने वाले लोग अपने वाहन हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क करेंगे।
  • गोमतीनगर, कैंट, गाजीपुर, इंदिरानगर, 1090 चौराहे और बंदरिया बाग से प्रदर्शनी में आने वाले वाहन विक्रमादित्य मार्ग पर पार्क करेंगे।
  • यदि गेट नंबर 14 से प्रवेश व निकास संभव हो तो उदयगंज व नाले के पास वाले मार्ग पर वाहनों पार्क किया जाएगा।
  • डीएसओ से बंदरिया बाग और लाल बहादुर शास्त्री तिराहे की ओर किसी भी वाहन को पार्क नहीं होने दिया जाएगा।