मिशन कर्मयोगी: PM मोदी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

मिशन कर्मयोगी: PM मोदी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 17 मार्च को दोपहर 12 बजे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।’’ प्रधानमंत्री इस दौरान नए खेल परिसर और पुनर्निर्मित हैप्पी वैली परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी का 96वां बुनियादी पाठ्यक्रम ‘‘मिशन कर्मयोगी’’ पर आधारित है और पहली बार इसे सामान्य बुनियादी पाठ्यक्रम में शामिल किया है। राष्ट्रीय सिविल सेवा क्षमता निर्माण कार्यक्रम को ‘‘मिशन कर्मयोगी’’ के नाम से जाना जाता है। इसका लक्ष्य सिविल सेवा क्षमता निर्माण के माध्यम से शासन में सुधार करना है। इस पाठ्यक्रम में विभिन्‍न सेवाओं के 488 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।