रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के नाम के एक खुला खत भी लिखा है। खत के मजमून में इस बात पर जोर दिया गया है जिसकी वजह से दोनों दलों के गठबंधन को बुरी तरह पराजय का मुंह देखने को मिला।
रालोद प्रदेश अध्यक्ष का अखिलेश-जयंत के नाम खुला खत
रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के नाम के एक खुला खत भी लिखा है। खत के मजमून में इस बात पर जोर दिया गया है जिसकी वजह से दोनों दलों के गठबंधन को बुरी तरह पराजय का मुंह देखने को मिला। यूपी चुनाव में टिकट बेचने, टिकट देने में मनमानी करने, दलितों और मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है।
लगाए कई बड़े आरोप
रालोद के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव से पहले टिकटों को बेचने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही कहा गया कि समय रहते गठबंधन की सीटों पर ऐलान नहीं किया गया। इसके साथ ही मसूद अहमद की तरफ से सपा द्वारा रालोद, महान दल और आजाद समाज पार्टी का अपमान करने का भी आरोप लगाया गया।