Russia Attack On Nuclear Power Plants | यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में रूस की लगाई आग, इमरजेंसी अलर्ट जारी

Russia Attack On Nuclear Power Plants | यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में रूस की लगाई आग, इमरजेंसी अलर्ट जारी

यूक्रेन में शुक्रवार को एक प्रमुख परमाणु संयंत्र में आग लगने की सूचना मिली थी। जानकारी के अनुसार यूक्रेन में लगातार रूसी सेना जमीनी और हवाई हमले कर रही है। रूस दिन पर दिन आक्रामक रवैया अपना रहा है। यूक्रेन और रूस के बीच पिछले 9 दिनों से लड़ाई चल रही है।

यूक्रेन में परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘जपोरिजिया परमाणु संयंत्र’ में आग लगने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत की और रूस से प्रभावित क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने तथा आपात बचाव दल को वहां जाने की अनुमति देने की मांग की है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रवक्ता ने बातया है कि दक्षिणी यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में रूस के ऊर्जा संयंत्र पर हमला करने के बाद प्रतिष्ठान में आग लग गयी है।

बाइडन ने की जेलेंस्की से बातचीत

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मिलकर रूस से प्रभावित क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने तथा आपात बचाव दल को वहां जाने की अनुमति देने की मांग की है।’’ बाइडन ने संयंत्र की स्थिति की जानकारी लेने के लिए अमेरिकी ऊर्जा विभाग के परमाणु सुरक्षा के अवर सचिव और राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन के प्रशासक से बातचीत भी की।

ज़ेलेंस्की ने शेयर किया वीडियो

ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश में कहा, "रूस के अलावा किसी भी देश ने कभी परमाणु ऊर्जा इकाइयों पर गोलीबारी नहीं की है। यह हमारे इतिहास में पहली बार है। मानव जाति के इतिहास में आतंकवादी राज्य ने अब परमाणु आतंक का सहारा लिया।"