क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
जिले में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम चार बजे तक जिले में कुल 96.25 प्रतिशत मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान किया
गाजियाबाद : विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए जिले में शनिवार को 11 मतदान केंद्रों पर मतदान शातिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिले में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम चार बजे तक जिले में कुल 96.25 प्रतिशत मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान किया। केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, राज्यसभा सदस्य डा. अनिल अग्रवाल, महापौर आशा शर्मा, गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट से विधायक अतुल गर्ग ने जिला पंचायत कार्यालय में मतदान किया है।
जिला पंचायत कार्यालय, गाजियाबाद 124 114 91.94
विकास खंड कार्यालय, भोजपुर 148 140 94.59
विकास खंड कार्यालय, लोनी 162 160 98.77
विकास खंड कार्यालय, रजापुर 110 103 93.64
विकास खंड कार्यालय, मुरादनगर 144 141 97.92
नगर पालिका परिषद कार्यालय, मोदीनगर 28 28 100.00
नगर पालिका परिषद कार्यालय, खोड़ा 34 34 100.00
नगर पंचायत कार्यालय, डासना 16 16 100.00
नगर पंचायत कार्यालय, पतला 10 10 100.00
नगर पंचायत कार्यालय, निवाड़ी 11 11 100.00
नगर पंचायत कार्यालय, फरीदनगर 12 12 100.00 जिले में प्रत्येक मतदान केंद्र पर शातिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल के साथ ही जिले में पाच जोनल मजिस्ट्रेट और 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। मतदान के बाद पोस्टल बैलेट पेपर को मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेरठ भिजवा दिया गया है। 12 अप्रैल को मतगणना होगी।
- राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी।