क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बतौर मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल की दूसरी पारी के दौरान योगी आदित्यनाथ ने शुरुआत से ही गति पकड़ ली है। सभी मंत्रियों तथा सीनियर अफसरों को कार्य सौंपने के बाद सरकार ने गुरुवार देर रात और शुक्रवार सुबह आइपीएस तथा आइएएस अफसरों का तबादला किया है। 14 आइएएस तथा 14 आइपीएस के तबादले में कई जिलों के डीएम तथा एसपी बदले गए हैं।
14 आइपीएप अफसरों के तबादले
विनीत जायसवाल अमरोहा के नए एसपी।
हेमंत कुटियाल मुरादाबाद के नए एसएसपी।
राजेश कुमार सक्सेना बलरामपुर के नए एसपी।
अशोक कुमार रामपुर के नए एसपी।
कौस्तुभ महराजगंज के नए एसपी।
सोनम कुमार संतकबीर नगर के नए एसपी।
विकास कुमार वैद्य हाथरस के नए एसपी।
अतुल शर्मा द्वितीय चित्रकूट के नए एसपी।
धवल जायसवाल कुशीनगर के नए एसपी।
अंकित मित्तल बरेली पीएसी कमांनडेंट।
प्रदीप गुप्ता कानपुर पीएसी कमांनडेंट।
इनके अलावा पूनम, बबलू कुमार तथा सचीन्द्र पटेल को प्रतीक्षारत किया गया है।