क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
प्रतिरूप फोटो
Twitter Image
गुजरात टाइटंस ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जॉस बटलर ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। हालांकि जॉस बटलर की पारी खराब साबित हुई।
मुंबई। गुजरात टाइटंस ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हरा दिया। गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में चार विकेट पर 192 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा। पहली बार आईपीएल में उतरी गुजरात टीम का यह अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। जिसका पीछा करते हुए जॉस बटलर ने तूफानी पारी खेली। जॉस बटलर ने 24 गेंद में 225 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
गुजरात की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जिसमें जॉस बटलर, आर अश्विन और रियान पराग का विकेट शामिल है। जबकि यश दयाल ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके।
पांड्या ने खेली आक्रामक पारी
हार्दिक पांड्या ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। हार्दिक पंड्या ने 52 गेंद में नाबाद 87 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। हार्दिक पांड्या को अभिनव मनोहर और डेविड मिलर का अच्छा साथ मिला। मैथ्यू वेड सस्ते में आउट हो गए थे। विजय शंकर और शुभमन गिल भी कोई कमाल नहीं कर सके।