क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के तूफानी अर्धशतक के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करके दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल मैच में तीन विकेट पर 149 रन ही बनाने दिए।
पृथ्वी शॉ ने खेली धुंआधार पारी
पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के स्टार गेंदबाजों को धोया। इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों पर 61 रन की धुंआधार पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 36 गेंदों पर नाबाद 39 रन और सरफराज खान ने 28 गेंदों पर नाबाद 36 की पारी खेली। जिसकी बदौलत दिल्ली 149 रन बना पाने में कामयाब हुई।
लखनऊ के गेंदबाजों ने दिल्ली को रोका
तेजी से रन बनाने वाली दिल्ली को शुरुआती झटके देकर दिल्ली के गेंदबाजों ने थामा। दिल्ली का पहला विकेट 67 रन पर पृथ्वी शॉ के रूप में गिरा, जिसे के गौतम ने चटकाया। इसके अलावा रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 कीमती विकेट चटकाए। जबकि होल्डर, एंड्रयू टॉय, क्रुणाल पांड्या और आवेश खान को खाली हाथ ही लौटना पड़ा।