क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. #हनुमान_जयंती पर श्रीहनुमान जी के जन्म उत्सव पर शुक्रवार 15 अप्रेल रात 9 बजे प्रह्लाद नगर #मेरठ में #श्रीहनुमन्त_कथा का विराम किया फिर रात्रि 12 बजे छतरी वाला शिव मंदिर #मोदीनगर से प्रारंभ किया और 16 अप्रेल को प्रातः #हनुमंत_वाटिका बलरामपुर खेड़ा #मेरठ में #नेहनीड़ के बच्चों के रहना हुआ। सुंदरकांड, यज्ञ और प्रसाद लेने के बाद बड़े हनुमान मंदिर #बृजघाट के महाराज जी के साथ बाबा का दर्शन सुमिरन किया और रात होते होते दक्षिण मुखी हनुमान जी तितारपुर गेट के पास #हापुड़ के दर्शन किये ।
सब मंगल ही मंगल