ट्विटर की चिड़िया पर एलन मस्क का होगा कब्जा ! सोशल मीडिया कंपनी को खरीदने की पेशकश की

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141ट्विटर की चिड़िया पर एलन मस्क का होगा कब्जा ! सोशल मीडिया कंपनी को खरीदने की पेशकश की

प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi Image

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर इंक को खरीदने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ और अंतिम प्रस्ताव दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी में असाधारण क्षमता है जिसे वो अनलॉक करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एलन मस्क ने ट्विटर को 41.39 बिलियन डॉलर में खरीदने की पेशकश की है।

नयी दिल्ली। स्पेस-एक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को 41.39 बिलियन डॉलर में खरीदने की पेशकश की है। एक नियामक ने गुरुवार को इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एलन मस्क ने ट्विटर 54.20 डॉलर प्रति शेयर खरीदने की पेशकश की। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर इंक को खरीदने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ और अंतिम प्रस्ताव दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी में असाधारण क्षमता है जिसे वो अनलॉक करेंगे। एलन मस्क ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ फाइलिंग में इस प्रस्ताव की जानकारी दी। 

एलन मस्क 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद भुगतान करेंगे, जो 28 जनवरी की तुलना में 54 फीसदी प्रीमियम का प्रतिनिधित्व करता है। आपको बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर में 9 फीसदी से ज्यादा के शेयर हैं। उन्होंने पहली बार 4 अप्रैल को इसका खुलासा किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के शेयर 18 फीसदी चढ़े हैं।

एलन मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को लिखे एक पत्र में कहा कि इसे एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है। उन्होंने पत्र में कहा कि अपना निवेश करने के बाद से अब मुझे एहसास हुआ है कि कंपनी न तो इस सामाजिक अनिवार्यता को अपने मौजूदा स्वरूप में विकसित करेगी और न ही पूरा करेगी। ऐसे में ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है।  

इसे भी पढ़ें: मस्क ने पुतिन को दी आमने-सामने की लड़ाई की चुनौती, दांव पर लगा दी ये चीज 

एलन मस्क ने कहा कि मेरा प्रस्ताव सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है और अगर इसे स्वीकार नहीं किया जाता है तो मुझे शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता होगी।