कोविड लेकर विभाग अलर्ट, स्कूलों को पत्र जारी

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141


दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के मामले बढ़ने के स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। शिक्षक और छात्रों के संक्रमित होने के मामलों से स्वास्थ्य विभाग हड़कंप मच गया। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को पत्र जारी करते हुए कोविड जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में अंडर 15 टीकाकरण के साथ साथ कोविड जांच भी तेज की जा रही है। वहीं लखनऊ स्तर से वीसी के माध्यम से अलर्ट रहने निर्देश दिए गए हैं।अलीगढ़ जनपद में प्री प्राइमरी स्कूल से लेकर हायर कॉलेज भी खुल चुके है। जहां पूरी क्षमता के साथ बच्चों की परीक्षा और क्लास कराई जा रही है, लेकिन इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है स्कूल वैन, क्लास रूम आदि में सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है। साथ स्कूलों में कोविड हेल्प डेस्क भी समाप्त हो गई है। कोविड काल में जब आधी क्षमता के साथ स्कूल खुले तो तापमान स्क्रीनिंग के बाद ही स्कूलों में छात्रों को प्रवेश दिया जाता था। वहीं अब ऐसे किसी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। और तो और मास्क लगाना भी अनिवार्य नहीं किया गया है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी करते हुए स्कूलों में मास्क, सेनेटाइजर और कोविड जांच में सहयोग करने लिए पत्र लिखा है। स्वास्थ्य विभाग अब चार दिन बाद सोमवार को स्कूलों में कोविड जांच की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि अलीगढ़ जनपद में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल में मोबाइल टीम द्वारा कोविड सैंपलिंग कराई जा रही है। साथ ही अब मोबाइल टीम द्वारा जनपद के एक एक स्कूल में कोविड सैंपलिंग कराई जाएगी।