क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. डा. सरिता त्यागी श्रमदान अपनी पहल टीम और सीकरी के कुछ पर्यावरण प्रेमियों के साथ ..सीकरी मेले में यदि आप कभी प्रसाद चढ़ाने आए हो तो आपको जो पहले चारों तरफ़ बंजरता का आलम दीखाई देता था ..अब पहल के लगाए 115 पेड़ों से हरा भरा दिखाई देगा पर पेड़ अभी बच्चे हैं ..8-10 fit लम्बे पर अभी कंधे इतने मज़बूत नहीं हुए कि आग की लपटों और पानी की कमी झेल सकें ..मेले के दौरान टीम के लोग रोज़ माँ के दरबार में हाजरी लगाते पब्लिक की मार से पेड़ो को बचाते रहे ..और आज मेला समाप्ति पर ..फिर से श्रमदान के लिए चल पड़े ..गन्ने का जूस निकालने के बाद जो खोई बचती है वो पेड़ो के आस पास से हटानी ज़रूरी थी ..सुबह ६ बजे हम पहुँचे ..पेड़ो को सुरक्षित किया ५ फ़िट की दूरी तक इधर उधर पड़ी इंटो से booundry बनायी ..तन थक गया पर मन पुलकित हो उठा कूड़ा निस्तारण का मेरे देश में आसान उपाय सिर्फ़ जलाना है ….हर साल वँहा यही होता है ..समझाने की कोशिश नाकामयाब रहती है ३ साल की मेहनत थी ..इसलिए पेड़ो के पास से खोई हटानी ..कूड़ा हटाना ज़रूरी था और माँ ने हमारे हाथों में अपने ८ हाथों की शक्ति दी .॥और हम अपना लक्ष्य पूरा करके आज आ गए ..यही पहल है यही प्रयास है ..