क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद। निजी कंपनियों के फर्जी अधिकारी बनकर दुकानदारों से वसूली करने वाले तीन आरोपितों को सिहानी गेट पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपित अलग-अलग कंपनियों का पत्र दिखाकर दुकानों पर जाकर छापामारी के नाम पर कंपनी के माल को नकली बताते थे और कार्रवाई के नाम पर दुकानदारों से वसूली करते थे।
सीओ ने बताया कि चेकिंग के दौरान तीनों लोग पुलिस से ऊंची आवाज में बात करने लगे। मौके पर इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से कई संदिग्ध दस्तावेज मिले। ऐसे में पुलिस इन्हें थाने ले आई, जहां सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला ये लोग फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से वसूली करते हैं।
पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग कंपनियों से फर्जी अथारिटी लेटर, फर्जी आधार कार्ड और 33 हजार रुपये बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित पिछले पांच साल से यह काम कर रहे थे। ये लोग पहले एक कंपनी में नौकरी करते थे वहीं से इन तीनों की मुलाकात हुई। ज्यादा रुपये कमाने के लालच में उन्होंने इस तरह से लोगों से वसूली करने की साजिश रची।