क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार द्वारा निजी स्कूलों को फीस वृद्धि करने के आदेश का विरोध जताते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस संबंध में एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आदेश वापस लेने की मांग की।
उनका कहना है कि अभी तक उनका काम धंधा पटरी पर नहीं लौटा है। दिनों दिन महंगाई बढ़ रही है। कोरोना की चौथी लहर का अंदेशा जताया है रहा है। निजी विद्यालयों की फीस पहले से ही काफी ज्यादा है।
चुनाव से पहले प्रदेश सरकार की अपर मुख्य सचिव अराधना शुक्ला ने सात जनवरी को प्रदेश के सभी शिक्षा बोर्ड के विद्यालयों द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 में फीस वृद्धि नहीं करने का आदेश पारित किया था, लेकिन चुनाव के समाप्त होते ही कोरोना की स्थिति को साधारण मानकर अपर मुख्य सचिव द्वारा आठ अप्रैल को फीस बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए। इससे अभिभावक आहत हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि अभिभावकों की स्थिति की समझते हुए फीस वृद्धि के आदेश वापस ले लिए जाएं। इस मौके पर यशपाल भाटी, नरेश कसोना, कौशल ठाकुर, जसवीर रावत, शिवा सिंघल, हिमांशु दीक्षित, विमल शर्मा, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।