गाजियाबाद में दो स्थानों पर रेलवे ओवरब्रिज और छह स्थानों पर रेलवे अंडरब्रिज बनाया जा सकता है

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

Ghaziabad News: इन छह जगहों पर रेलवे क्रासिंग पार करने की समस्या से जल्द मिल सकता है छुटकारा

गाजियाबाद। गाजियाबाद में 15 स्थान ऐसे हैं, जहां पर लोगों को रेलवे लाइन क्रास कर आवागमन करना पड़ता है। इनमें से एक स्थान पर रेलवे ओवरब्रिज बनने का कार्य चल रहा है, दो जगह रेलवे ओवरब्रिज को बनाने की योजना बन चुकी है। छह अन्य स्थानों पर लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से जल्द ही छुटकारा मिल सकता है। केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन ने ऐसे स्थानों का सर्वे करवाकर रिपोर्ट तैयार की है, इनमें से दो स्थानों पर रेलवे ओवरब्रिज और छह स्थानों पर रेलवे अंडरब्रिज बनाया जा सकता है।

यहां मिल सकती है राहत

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मोदीनगर से भोजपुर गांव की ओर रेलवे ओवरब्रिज, मोदीनगर से सीकरी गांव की ओर रेलवे ओवरब्रिज, मेरठ रोड से दुहाई गांव की ओर रेलवे अंडरब्रिज, मेरठ रोड से डेढ़ा गांव की ओर रेलवे अंडरब्रिज, मेरठ रोड से हिसाली गांव की ओर रेलवे अंडरब्रिज, मेरठ रोड से मैनापुर की ओर रेलवे अंडरब्रिज बनना संभव है।

गाजियाबाद से हावड़ा रेलवे रूट पर कोट गांव से विजयनगर की तरफ रेलवे ओवरब्रिज बनने का काम पहले से चल रहा है। इसके अलावा जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र से कार्बन कांटिनेंटल एनएच-9 की ओर और मेरठ रोड से बापूधाम की ओर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की योजना बन चुकी है। यह रिपोर्ट भारत सरकार में नागरिक उड्डयन एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह के निजी सचिव एमएल सेठी को प्रेषित की गई है।

यहां नहीं बन सकता है आरयूबी

गाजियाबाद से मेरठ रेलवे रूट पर नेहरू नगर से कविनगर, लोहिया नगर से राजनगर, मेरठ रोड से राज नगर, गुलधर गांव, मेरठ रोड से मैनापुर और दुहाई में रेलवे क्रासिंग को पार कर लोगों को आवागमन करना पड़ता है लेकिन यहां पर रेलवे ओवरब्रिज अथवा रेलवे अंडरब्रिज बनना संभव नहीं है। यह भी रिपोर्ट में बताया गया है।