क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. निष्काम सेवक जत्थे द्वारा वैसाखी के पावन पर्व पर मोदीनगर शहर में निष्काम भवन का आगाज़ किया गया। संस्था के संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी श्री चानन लाल ढींगरा जी एवं निष्काम परिवार के ही सबसे अधिक उम्र के बुजुर्गों के हाथों से फीता कटवाकर शुभारंभ करवाया गया। निष्काम संस्था नें मोदीनगर में अपनी सेवाओं को एक नया आयाम देनें तथा उन सेवाओं को क्रियान्वित करने के लिए एक निश्चित जगह् निर्धारित की है जिसको निष्काम भवन का नाम दिया गया है जंहा से अब और भी बेहतर तरीके से मानवता की सेवांए की जा सकेगी। इस मौके नयी व्हीलचेयर और नये ऑक्सीजन कंसट्रेटर की संख्यां में भी इज़ाफा किया गया। इस निष्काम भवन में एक ही छत के नीचे मोदीनगर शहर के लोगों के लिए संकट की घड़ी मे पेशेंट बेड, व्हीलचेयर, ऑक्सीजन कंसट्रेटर, शव फ्रिजर, चिकित्सा कैंप, सहित आपदा प्रबंधन सेवाओं की अनेकों सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी जो कि पुरी तरह से निशुल्क होंगी। निष्काम सेवक जत्थे का इतिहास निस्वार्थ और बिना किसी भेदभाव के मानवता की सेवा करनें का रहा है और इसी परम्परा को और आगे बढ़ाते हुए आज इस भवन की आधारशिला रखी गई है और आनें वालें समय में इस स्थल से और भी बङी-बङी सेवाओं को रफ्तार दी जायेगी। इस खुशी के अवसर पर निष्काम भवन पर समस्त निष्काम परिवार नें एक साथ एकत्र होकर आज सामूहिक रूप से अरदास करते हुए ईश्वर का शुक्रिया अदा किया। निष्काम संस्था को इस सम्मानजनक मुकाम तक पंहुचानें में सहयोग देनें वालें प्रत्येक सहयोगियों का आभार तथा सभी सहयोगियों के द्वारा जतायी गयी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाते हैं । कार्यक्रम के समापन निष्काम भवन के मुख्य द्वार पर गुरू का अटूट लंगर , छबील एवं मिष्ठान बांट कर खुशियाँ बांटी गयी।