जिला कारागार महिला बैरक का निरीक्षण किया: नेहा रूंगटा

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141


गाजियाबाद
. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद श्रीमती नेहा रूंगटा ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद श्री जितेन्द्र कुमार सिन्हा के सरंक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 11/04/2022 को जिला कारागार महिला बैरक का निरीक्षण किया गया।


सचिव द्वारा महिला बन्दी अनुपमा, प्रीति,रीना व सरला से बातचीत की गई व उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु डिप्टी जेलर को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिला कारागार में तैनात  लीगल एड की महिला सदस्य से वार्तालाप की गई । सचिव द्वारा बन्दियों को मनोरंजन हेतु उपलब्ध संशाधनों के बारे में पूछताछ की गई व इस संम्बन्ध में जेलर को आवश्यक निर्देश दिये गये। महिला बन्दियों को योगा करने के लिये सचिव द्वारा प्रोत्साहित किया गया व योगा कराने हेतु प्रीति को निर्देशित किया गया । जेलर को निर्देशित किया गया कि वे जिला कारागार में महिला बन्दियों के मनोरंजन व व्यायाम पर  ध्यान दे ताकि जेल में निरुद्ध महिला बंदियों को स्वास्थ्य से संम्बन्धित सहायता प्राप्त हो सके।