क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मौसम बदलने के साथ हमारे वॉडरोब भी बदलता है। जहाँ सर्दियों में डार्क और मोटे फैब्रिक के कपड़े हमारे वार्डरोब में होते हैं। वहीं गर्मियों में इसकी जगह हल्के रंग और लाइट फैब्रिक कपड़े ले लेते हैं। अगर आप भी गर्मियों में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये टिप्स फॉलो करें
लाइट फैब्रिक है बेस्ट
गर्मियों में टाइट फिटिंग के कपड़ों की जगह ढीले और लाइट फैब्रिक के कपड़े पहनें। गर्मियों में टाइट फिटिंग के कपड़े पहनने से आपको पसीने की वजह से स्किन पर दाने या रैशेज़ हो सकते हैं। गर्मियों में कॉटन सिल्क या शिफॉन फैब्रिक इस्तेमाल करें।
कैजुअल लुक को बनाएं खास
गर्मियों में हल्के रंग के कपड़े पहनें। आप व्हाइट कलर की टी-शर्ट या शर्ट को शॉर्ट्स या डेनिम के साथ पहन सकती हैं। अगर आप अपने सिम्पल लुक को खास बनाना चाहती हैं तो इसके साथ कोई नेकपीस या कोई दूसरी एक्सेसरीज पहन सकती हैं।
स्कर्ट को करें स्टाइल
गर्मियों में आप स्कर्ट को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करके पहन सकती हैं। आप चाहे तो स्कर्ट को ऑफ शोल्डर टॉप या शर्ट के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा आप स्कर्ट को प्रिंटेड टी-शर्ट या मैचिंग टॉप के साथ भी पहन सकती हैं। गर्मियों के मौसम के लिए स्कर्ट बेस्ट है और इससे आप बेहद स्टाइलिश लुक भी पा सकती हैं।
नेचुरल मेकअप है बेस्ट
अगर बात मेकअप की करें तो गर्मियों में नेचुरल मेकअप ही बेस्ट होता है। गर्मियों में हैवी मेकअप अच्छा नहीं लगता है। इसके साथ ही गर्मियों में लगातार पसीना आने की वजह से आपकी स्किन पर रैशेज हो सकते हैं।
समर लुक के लिए फ्लोरल ऑउटफिट
गर्मियों में फ्लोरल आउटफिट्स से आप स्टाइलिश लग सकती हैं। आप अपने वॉर्डरोब में फ्लोरल टॉप्स ड्रेस फ्लोरल स्कर्ट शामिल कर सकती हैं। यह आपको एक परफेक्ट समर लुक देगा।