क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
अगर आप स्किन पर होने वाले सनटैन से परेशान हैं और उसे दूर करने का नेचुरल उपाय खोज रहे हैं तो ऐसे में आप आंवला की मदद से बनने वाले इस फेसपैक का इस्तेमाल करें। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच आंवला पाउडर लें और उसमें एक बड़ा चम्मच दही डालकर मिक्स कर लें।
आंवला और दही का फेस पैक
अगर आप स्किन पर होने वाले सनटैन से परेशान हैं और उसे दूर करने का नेचुरल उपाय खोज रहे हैं तो ऐसे में आप आंवला की मदद से बनने वाले इस फेसपैक का इस्तेमाल करें। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच आंवला पाउडर लें और उसमें एक बड़ा चम्मच दही डालकर मिक्स कर लें। अब, उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे सूखने दें और करीबन 15-20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।
आंवला और हल्दी का फेस पैक
यह फेस पैक ना केवल ऑयली स्किन के लिए अच्छा माना जाता है, बल्कि एक्ने व ब्रेकआउट्स आदि को भी कम करने में मददगार है। दरअसल, हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो रोम छिद्रों को साफ करने में मदद करते हैं और इस तरह मुंहासों को रोकते हैं। इस फेसपैक को बनाने के लिए एक बाउल में 3 टेबल स्पून आंवला पाउडर, 1 टीस्पून हल्दी पाउडर और 2 टेबलस्पून नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, गुनगुने पानी की मदद से चेहरे को वॉश कर लें।
आंवला और पपीता का फेस पैक
आंवला और पपीता दोनों मिलकर त्वचा को साफ करते हैं और पिगमेंटेशन को कम करते हैं। इस पैक को बनाने के लिए दो बड़े चम्मच आंवले का रस लें और उसमे दो बड़े चम्मच मैश किया हुआ पपीता डालकर मिक्स कर लें। अब, रुई की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें। अंत में, ठंडे पानी से धो लें और दो सप्ताह तक हर दूसरे दिन इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।