क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद। कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगवाने की मंजूरी के बाद इसका शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है। प्रथम, द्वितीय और बूस्टर डोज के लिए निजी अस्पताल अधिकतम 386.25 रुपए शुल्क ही ले सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग अभी शासन की ओर से जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहा है।
कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगे हुए नौ माह का समय हो चुका है। केंद्र सरकार ने इसके लिए निजी अस्पतालों में फीस के साथ बूस्टर डोज लगाने की अनुमति दी। यशोदा अस्पताल कौशांबी में रविवार को बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत की।
निजी अस्पताल और अस्पताल प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में मिलने वाले दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए निजी अस्पतालों ने वैक्सीनेशन के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक निजी अस्पताल व क्लिनिक ने स्वास्थ्य विभाग की अनुमति ली थी।
लाभार्थियों की कमी की वजह से अधिकांश ने वैक्सीनेशन बंद किया था। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब सिर्फ सात अस्पताल व क्लिनिक में वैक्सीनेशन हो रहा है।
इन अस्पतालों को है अनुमति
यशोदा कौशांबी, मैक्स वैशाली, चंद्रलक्ष्मी अस्पताल, एलवाईएफ अस्पताल, मेधा अस्पताल, डा. पल्लव, डा. अरुण कुमार क्लीनिक और डा. नितिन क्लीनिक शामिल हैं।