क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
2022 अपने पहले दोनों मैच जीतकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत राजस्थान रॉयल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ होने वाले मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। राजस्थान की टीम मुंबई इंडियन्स पर 23 रन की जीत के बाद इस मैच में खेलेगी जबकि फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी ने अपना पहला मैच गंवाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर तीन विकेट से करीबी जीत हासिल की थी।
Live Blog
Apr 10, 2022 17:52 | भविष्य का स्टार बनने की ओर बढ़ रहे हैं अनुज रावत : डुप्लेसीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसी इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम के साथी अनुज रावत से काफी प्रभावित हैं और उन्हें लगता है कि यह युवा विकेटकीपर_बल्लेबाज भविष्य का स्टार बनने की ओर अग्रसर है। बायें हाथ के बल्लेबाज रावत ने इस आईपीएल में अब तक आरसीबी के सभी मैचों में डुप्लेसी के साथ पारी शुरू की है। लेकिन रावत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शनिवार को पिछले मुकाबले में ही आया जिसमें उन्होंने 47 गेंद में 66 रन की पारी खेली और पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे। |
Apr 10, 2022 17:51 | जमशेदपुर एफसी ने आरएफडीएल के लिए टीम की घोषणा कीइंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी ने 15 अप्रैल से गोवा में होने वाली ‘रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग’ के लिए रविवार को अपनी टीम की घोषणा की, जिसमें आईएसएल के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। फ्रेंचाइजी से जारी बयान के मुताबिक हाल ही में समाप्त हुए आईएसएल 2021-22 में टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले संदीप मंडी, विशाल यादव और मोहित सिंह धामी को इस युवा लीग के लिए चुनी गयी टीम में शामिल किया गया है। |
Apr 10, 2022 15:10 | RCB के तेज गेंदबाज के घर टूटा दुखों का पहाड़, IPL छोड़ घर हुए रवाना |
Apr 10, 2022 15:10 | कप्तान रोहित शर्मा बोले- मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजी को करना होगा काफी सुधार |
Apr 10, 2022 15:10 | गुजरात टाइटन्स का सामना होगा सनराइजर्स हैदराबाद से, हिट साबित हो रहे कप्तान हार्दिक पंड्या |
Apr 10, 2022 11:40 | चेन्नई की लगातार चौथी हार, हैदराबाद ने 8 विकेट से दर्ज की जीत |
Apr 10, 2022 11:40 | RCB की लगातार तीसरी जीत, मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया, अनुज रावत ने जड़ा अर्द्धशतक |