क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

साहिबाबाद। पुलिस ने बंगाली कालोनी में किराए के फ्लैट में चल रहे कैसीनो और सट्टे का भंडाफोड़ करके 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। संचालक मौके पर नहीं मिला है। उसने छह हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से फ्लैट किराए पर लिया था। पुलिस उसकी व मकान मालिक की तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली से सटी बंगाली कालोनी में अवैध कैसीनो और सट्टा खेलाने की सूचना मिली। कार्यवाहक पुलिस क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद रितेश त्रिपाठी व साहिबाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मुखबिर से पता चला कि अब्दुल हसन उर्फ अब्बुल के मकान के प्रथम तल के फ्लैट में कैसीनो व सट्टा खेलवाया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां कैसीन व सट्टा चलता मिला।
मौके से 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान कय्यूम, शरीफ, समीम, आरिफ, राकेश, रामजीव, अमित, पंकज, अलताफ, कैलाश चंद, कालीचरण, मुस्ताक, आशू, मुंतयाज, सलमान, शिवम, कासिम, वसीम व संजू के रूप में हुई। मौके से एक कैसीनो बाक्स, 12 गोटी (फूल, जोकर, हाथी), छह सट्टा पर्ची पैड मय लिखित सट्टा नंबर, 23,840 रुपये व 17 मोबाइल बरामद हुए।
10 रुपये लगाने पर सौ रुपये देने का झांसा
नागेंद्र चौबे ने बताया दिल्ली का एक व्यक्ति ने छह हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दो माह पहले फ्लैट किराए पर लिया था। वही कैसीनो व सट्टा खेलवा रहा था। उसके पास रिक्शा व आटो चालक और कामगार कैसीनो व सट्टा खेलने आते थे। वह 10 रुपये लगाने पर सौ रुपये देने का झांसा देता था। मकान के आसपास अपने लड़कों को रेकी के लिए लगा रखा था। पुलिस के आते ही वह फोन करके अंदर कैसीनो व सट्टा खेलवाने वाले लड़कों को सतर्क कर देते थे। उन्होंने बताया कि आरोपित व उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।