बेरोजगार युवक-युवतियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 26.05.2022 को प्रातः 09:00 बजे आर0डी0 इंजीनियरिंग कालेज में वृहद रोजगार मेले का किया जाएगा आयोजन

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन, जिला रोजगार सहायता अधिकारी गाजियाबाद संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 26.05.2022 को प्रातः 09:00 बजे आर0डी0 इंजीनियरिंग कालेज मेरठ रोड, दुहाई, गाजियाबाद में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस वृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 45 से अधिक कम्पनियों (जैसे श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स, अपोलो होम केयर, मिडलैण्ड माइकोफिन, बजाज एलॉयन्स आदि) 5000 से अधिक रिक्ति के सापेक्ष चयन करने के लिए प्रतिभाग कर रही है।


वृहद रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर, बी0टेक, एम0बी0ए0, नर्सिंग डिप्लोमा (महिलाओं के लिए) पास अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो भाग ले सकते है। वेतनमान रू0- 11000 से रू0- 45000 प्रतिमाह है। इन कम्पनियों द्वारा मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेली कॉलर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफीसर, तकनीकी सहायक आदि पदों के लिए भर्ती की जायेगी। इसके अतिरिक्त बी0एस0सी0 नर्सिंग, जी0एन0एम0 योग्यताधारी महिला अभ्यर्थियों के लिए अपोलो होम केयर में नौकरी के विशेष अवसर उपलब्ध है। प्रतिभागी अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता, सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा की छायाप्रति तथा फोटो के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं।