जिला कारागार का निरीक्षण व विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देश व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अघ्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद जितेन्द्र कुमार सिन्हा के संरक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत आज दिनांक 25-05-2022 को जिला कारागार का निरीक्षण व विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद द्वारा पुरुष पाकशाला में सफाई की व्यवस्था तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। पाकशाला में कार्य करने वाले पुरुष बंदियों के नाखून का निरीक्षण किया गया तथा जेलर को इस संबंध में साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण में पुरुष पाकशाला में कार्य करने वाले बंदियों में कोई भी बंदी रोग ग्रस्त व चोट ग्रस्त नहीं पाया गया।



सचिव द्वारा पाकशाला के गेट पर अंकित भोजन का साप्ताहिक मीनू का निरीक्षण किया तथा जेलर को भोजन के साप्ताहिक मीनू के तहत ही कैदियों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण में पेयजल हेतु स्रोत एवं घड़े की व्यवस्था ठीक पाई गई। जेलर द्वारा बताया गया कि कारागार में मुलाकातियों के बैठने हेतु शेड एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था है। सचिव द्वारा जेल प्राविधिक स्वयंसेवकों से बातचीत की गई व बंदियों से समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा संबंधित को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सचिव द्वारा जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया जहां अस्पताल में रोगी बंदियों से उनका हाल चाल पूछा गया।