भाजपा गाजियाबाद जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने मोदीनगर शहर में अतिक्रमण को लेकर उप जिलाधिकारी को वार्ता कर लिखा पत्र

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

       
जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने निम्नलिखित बिंदुओं पर वार्ता कर उपजिलाधिकारी को पत्र लिखा।



गोविंदपुरी चौकी से लेकर  तहसील तक 1962 मे धागे से निवाड़ बनाने वाली फैक्ट्रियों के लिए जो प्लाट आवंटित किए गए थे जिनकी एक से लेकर एफ 32/ 33 तक रजिस्ट्रारियां की गई थी । उस समय पर सड़क मध्य से पीडब्ल्यूडी की 60 फुट एवं फैक्ट्रियों के आने-जाने एवं माल उतारने के लिए 12 से 15 फुट जगह छोड़कर आवंटित किए गए थे। 3 से 4 वर्ष पूर्व नगरपालिका द्वारा कुछ स्थानों पर नाला बनाया और कुछ पर नहीं बनाया गया इस बात को ध्यान में रखकर की कोई अतिक्रमण न कर ले। व्यापारियों ने अपने काम बदले और सड़क से 72-75 फुट जगह बची रही जो आज़ भी है।   उसी में सरकारी खंबे एवं वृक्ष भी लगे हैं।  पिछली बार भी जब अतिक्रमण हटाओ अभियान चला गया था तब भी शहर में 60 फीट पर निशान लगे थे। लेकिन व्यापारियों के अनुरोध पर कि काम हो जाए नुकसान भी ना उस को ध्यान में रखकर अतिक्रमण की सीमा सड़क से 60 फीट एवं नाला तय की गई थी। क्योंकि नाला सरकारी मानक नहीं है नगर पालिका को जहां जगह मिली सुविधा के अनुसार बनाया गया है।

जिला अध्यक्ष ने पत्र में आग्रह किया है कि अतिक्रमण की सीमा सड़क मध्य से 60 फुट अथवा नाला तय किया जाए।
इसके बाद जो अतिक्रमण करता है उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए। 
तथा जिस प्रकार से 17 मई को बर्बरता करके नगर पालिका द्वारा गोविंदपुरी में अतिक्रमण हटाया गया वह गलत था। जो कि सम्मान पूर्वक हटाया जाना चाहिए था। 
व्यापारी  व्यापारी है कोई अपराधी नहीं है दो-तीन दिन का समय दिया जा सकता था।
इस तरह निवाड़ी रोड पर जिला महामंत्री बताए जाने पर भी भाजपा कार्यकर्ता का सेलेब तोडा अन्य किसी स्थान पर कोई तोड़-फोड़ नहीं की गई।
जिसके कारण पार्टी कार्यकर्ताओं में बेहद रोष है नगर पालिका को निर्देशित करें कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना हो ‌।

पूर्व की भांति अतिक्रमण की सीमा सड़क मध्य से 60 फुट अथवा नाला तय की जाए।

धजय खारी
जिला मिडिया प्रभारी भाजपा गाजियाबाद