क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में जनपद गाजियाबाद में आज दिनांक 25.5.2022 को मैसर्स बकार्डी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर स्कैन न होने वाली दुर्घटनाग्रस्त बकार्डी लेमन प्लैटिनम की 938 पेटी, मैसर्स खोडे इंडिया प्राइवेट पर मौजूद रेड नाइट फाइनेस्ट ब्लेंडेड माल्ट एवं हरक्यूलिस XXX रम की 106 पेटी एवं 64 नग एवं मैसर्स ओम संस मार्केटिंग प्राइवेट पर मौजूद ऑल सीजन रिजर्व व्हिस्की एवं ओएसिस लंदन ट्रिपल वोडका की 49 पेटी एवं 61नग लगभग 1100 पेटी को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा गठित संयुक्त समिति की देखरेख में सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद एवं जनपद के आबकारी निरीक्षकों की उपस्थिति में नष्ट किया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है।