क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, हालांकि हादसा टल गया वरना जान माल का नुकसान हो सकता था। रैपिड ट्रेन निर्माण में लापरवाही हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप के पीएसओ सुशील की कार के बोनट पर सरिया गिर गया। गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई।
रैपिड ट्रेन के निर्माण कार्य में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। शनिवार को मेरठ रोड पर करीब 40 फीट की ऊंचाई से सरिया का टुकड़ा गिर गया। नीचे से गुजर रहे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप के सुरक्षा सेवा अधिकारी (पीएसओ) सुशील की कार पर सरिया गिरा। लगभग 20 किलो वजनी सरिया कार के बोनट को फाड़कर अंदर धंस गया। बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन 11 दिन में दूसरी बार ऐसी लापरवाही सामने आने से रैपिड ट्रेन के निर्माण में सतर्कता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
गौरतलब है कि मई के पहले पखवाड़े में भी दिल्ली से मेरठ के बीच बन रहे रैपिड रेल प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान हादसा हुआ था। मोदीनगर के पास क्रेन का तार टूट जाने की वजह से भारी वजन वाला सीमेंटेड सेगमेंट अचानक सड़क पर गिर गया था। इससे इतनी तेज आवाज आई कि आसपास के इलाके के लोगों को धरती में कंपन महसूस हुआ था, जबक एक गाड़ी सवार इस हादसे में बाल-बाल बच गया था। वहीं, मौके पर पहुंची गाजियाबाद पुलिस से इस व्यक्ति से बहस भी हुई थी।
बता दें कि दिल्ली से मेरठ के बीच में रैपिड रेल का निर्माणाधीन कार्य तेज गति से चल रहा है। तमाम सुरक्षा उपायों के बावजूद अचानक सीमेंट का भारी सेगमेंट उस समय नीचे गिर गया था, जब उसे क्रेन के माध्यम से सेट किया जा रहा था। क्रेन का तार टूटने से हादसा हुआ था, लेकिन उसके नीचे की तरफ कोई मौजूद नहीं था।