शिवपाल यादव के रास्ते पर आजम खान, सपा विधायक दल की बैठक में नहीं हुए शामिल, विधानसभा सत्र को लेकर कही ये बात

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

शिवपाल यादव के रास्ते पर आजम खान, सपा विधायक दल की बैठक में नहीं हुए शामिल, विधानसभा सत्र को लेकर कही ये बात

ANI

पत्रकारों से बात करते हुए आजम खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने वो हक अदा किया जो न मेरे साथ के, न मेरे धर्म के, न मेरे प्रदेश के लेकिन इंसाफ के तकाज़ों को सुप्रीम कोर्ट ने पूरा किया। विधाता ने जो ताकत उन्हें दी है उन्होंने उसका सही और जायज़ इस्तेमाल करके साबित किया कि कमजोरों के लिए इंसाफ बाकी है।