क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
साई ने सदा कहा हैं......
कुछ बातों से अनजान रहना ही अच्छा है क्योंकि सब कुछ जान लेना भी कभी कभी बहुत तकलीफ देता है। जब स्वयं को बदलना कितना कठिन होता है तो दूसरों को बदलना कैसे सरल हो सकता है ? दोनो ही बातें पूर्ण विश्वास की है ! कोई उस मालिक के लिए सब कुछ छोड़ देता है और कोई उस मालिक पर ही सब कुछ छोड़ देता है । जो सब कुछ मालिक पर ही छोड़ देता है तो मालिक सदैव उसके विश्वास की रक्षा करते हैं। सदैव ही उसके सब काम स्वयं ही करते हैं और सदैव उसके अंग संग ही रहते हैं।