क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
डॉक्टर :- क्या तकलीफ है आपको ??.
रोज रात को सोते हुए
मुझे यह डर लगता है
कि मेरे पलंग के नीचे कोई
छुपा हुआ है.....
इस वजह से मुझे नींद नहीं आती है।
डॉक्टर :- इसके लिए
आपको 6 महीने तक
लगातार,
हर हफ्ते आना पड़ेगा ।
रमेश :- आपकी एक बार की कितनी फीस होगी डॉक्टर साहब ??
डॉक्टर :- पांच हजार रुपये.
6 महीने बाद रास्ते में डॉक्टर को
रमेश दिखता है...
डॉक्टर :- क्या हुआ रमेश,
तुम तो वापस इलाज के लिए आए ही नहीं ?
रमेश :- डाक्टर साहब,
मेरे एक मित्र ने मेरा इलाज कर दिया
और मेरे लाखों रुपए बच गये..
डॉक्टर :- क्या बात है,
ऐसा आपके दोस्त ने
क्या इलाज किया..
रमेश :- कुछ नहीं,
बस उसने कहा कि...
पलंग बेच दे,,
और गद्दा जमीन पर बिछा कर सोया कर...!!
बस यही कर रहा हूँ
डॉक्टर के पास जाने के पहले, अपने मित्रों से चर्चा कर लिया करें,,
क्योंकि ..मित्रता वह दवा है जो कभी expired नही होती
जहां मित्र होते हैं,
वहां आपको कुछ ना कुछ रास्ता जरूर मिलता है ।
हमेशा मित्रों को सम्मान दें