गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए ) अधिकारियों ने बिना समस्या निस्तारित किए गलत रिपोर्ट लगा दी

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर तुलसी निकेतन कालोनी की शिकायत 

सीएम आफिस से आया फोन तो दौड़े जीडीए अधिकारी, लोगों ने घेरा

साहिबाबाद : मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर तुलसी निकेतन कालोनी की एक शिकायत पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए ) अधिकारियों ने बिना समस्या निस्तारित किए गलत रिपोर्ट लगा दी। मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायतकर्ता के पास प्रतिक्रिया लेने के लिए काल आई तो हकीकत पता चली। मुख्यमंत्री कार्यालय से अधिकारियों को फटकार लगी। इसके बाद बृहस्पतिवार दोपहर तुलसी निकेतन कालोनी पहुंचे अवर अभियंता व सुपरवाइजर का लोगों ने घेरकर जमकर विरोध व नारेबाजी की। दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा स्थित तुलसी निकेतन कालोनी के पवन बब्बर ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर पांच मई को 15 दिन से सड़क पर कूड़े का ढेर लगने से आवागमन प्रभावित होने की शिकायत की थी। आरोप है कि बिना कूड़ा हटाए जीडीए की ओर से रिपोर्ट लगा दी गई कि समस्या का निस्तारण कर दिया गया था। पवन बब्बर ने मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आने पर हकीकत बताई।


लोगों ने अवर अभियंता को घेरा :

तुलसी निकेतन कालोनी में बृहस्पतिवार को जीडीए के अवर अभियंता व सुपरवाइजर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया। बिना समस्या का समाधान किए गलत रिपोर्ट लगाने से गुस्साए लोगों ने जमकर नारेबाजी की। अवर अभियंता ने लोगों को कूड़े और जलभराव से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है। तुलसी निकेतन कालोनी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कुलदीप कसाना का कहना है यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे।

इन समस्याओं से परेशान हैं लोग :

- कालोनी में जगह जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है

- कालोनी में कूड़ा उठाने का टेंडर नहीं हुआ है

- नाले और नालियों की सफाई न होने से सिल्ट जमा है

- नाला ऊपर होने से पानी नहीं निकलता है

- पंपिग सेट लगाकर कालोनी का पानी निकालना पड़ता है

- हल्की सी बारिश में भी सड़कें जलमग्न हो जाती हैं

- जलभराव से इमारतों की नींव कमजोर हो रही है

बयान :

तुलसी निकेतन कालोनी में कूड़े और जलभराव की समस्या का जल्द निस्तारण किया जाएगा। पोर्टल पर गलत रिपोर्ट कैसे लगी इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। - मानवेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता जीडीए