क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
होटल में अव्यवस्था व पैसे लेने के बाद भी खाने-पीने का नहीं मिला पर्याप्त इंतजाम
-होटल में वेटर व कोल्ड ड्रिंक का भी नहीं किया इंतजाम
नोएडा। ग्रेटर नोएडा में सीआईएसएफ कैंप के गेट नंबर-2 के पास स्थित स्टारडम होटल एंड रिसोर्ट सुथियाना में खाने-पीने का पर्याप्त इंतजाम नहीं होने पर रविवार को हंगामा खड़ा हो गया। यहां रविवार शाम 4 बजे से कार्यक्रम शुरू होना था, लेकिन वेटर की व्यवस्था नहीं कराई गई। मेहमानों को पीने के लिए पानी व कोल्ड ड्रिंक भी नहीं मिल सकी। आरोप है कि होटल मालिक ने पूरे पैसे लेने के बाद भी किसी तरह की सुविधा नहीं दी। होटल के बेसमेंट में एसी नहीं चलने से मेहमानों का गर्मी से बुरा हाल हो गया।
दरअसल, गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-12 की फ्रेंडस को-ऑपरेटिव सोसायटी में रहने वाले डॉ धीरज कुमार भार्गव और मनीषा भार्गव की बेटे प्रतीक भार्गव की रिंग सेरेमनी और बेटी कुनिका भार्गव का रोका सेरेमनी था। इसके लिए ग्रेटर नोएडा के स्टारडम होटल एंड रिजॉर्ट्स सुथियाना, निकट सीआईएसएफ कैंप के गेट नंबर-2 को बुक किया गया था। डॉ धीरज कुमार भार्गव का आरोप है कि होटल मालिक ने तय शर्तो के मुताबिक खाने-पीने का कोई इंतजाम नहीं किया और शाम तक एसी भी नहीं चलाया। इससे बेसमेंट के भीतर दूर-दराज से आए मेहमानों का गर्मी से बुरा हाल हो गया। आरोप है कि जब होटल के स्टाफ से इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने गाली-गलौज और अभद्रता शुरू कर दी। शाम छह बजे तक भी मेहमानों के लिए कोल्ड ड्रिंक व नाश्ते का इंतजाम नहीं किया। डॉ धीरज भार्गव ने बताया कि होटल में किसी तरह की व्यवस्था नहीं होने के कारण रिंग सेरेमनी और रोका सेरेमनी में काफी समस्या हुई। कई बार स्टाफ से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी और शाम तक होटल का स्टाफ झूठा आश्वासन देता रहा। प्रार्थी को मजबूरी में इसी होटल में अव्यवस्थाओं के बीच कार्यक्रम संपन्न कराना पड़ा।
होटल में ये मिली बदइंतजामी
-होटल के भीतर खाने-पीने की पर्याप्त स्टाल नहीं लगाई गई जबकि पैसे लेते समय कई अतिरिक्त व्यंजनों की स्टाल लगाने का आश्वासन दिया गया था।
- रविवार शाम करीब चार बजे कार्यक्रम शुरू होना था, लेकिन मौके पर कोई वेटर नहीं मिला और कोल्ड ड्रिंक का भी पर्याप्त इंतजाम नहीं किया गया।
- होटल के भीतर गंदगी भी मिली और स्टॉल पर खड़े लोगों ने कोविड-19 के नियमों का पालन भी नहीं किया।
-होटल का स्टाफ बिना ग्लव्स पहने ही काम कर रहा था और गोलगप्पे और अन्य स्टाल पर काफी लापरवाही देखी गई। इस पर कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों ने भी नाराजगी जताई है।
-शाम साढ़े-6 बजे तक भी एसी न चलने से मेहमानों का गर्मी से बुरा हाल हो गया। स्टाफ ने बेसमेंट में एसी न चलने पर पंखों का इंतजाम भी नहीं किया था।
-प्रार्थी की शिकायत के बाद भी होटल के स्टाफ ने समस्याओं को अनसुना कर दिया और कार्यक्रम में शिरकत करने आए मेहमानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।