क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

मोदीनगर : तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इसमें एडीएम (एफआर) विवेक श्रीवास्तव लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे। इस दौरान एसडीएम शुभांगी शुक्ला, सीओ सुनील कुमार सिंह, तहसीलदार हरि प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार स्वाति गुप्ता भी मौजूद रहे। समाधान दिवस में कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से तीन का निस्तारण मौके पर कराया गया। शेष शिकायतों की जांच एडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को सौंपी। एडीएम ने कहा कि आई शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पर तरीके से होना चाहिए। इसमें समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान सुठारी गांव के विकास यादव के साथ बड़ी संख्या में लोग एडीएम को शिकायत देने पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मोदीनगर मुरादनगर देहात क्षेत्र में नालों की सफाई अभी तक शुरू नहीं हुई है। यदि सफाई का काम इस बार भी समय रहते पूरा नहीं किया गया तो पिछले साल की तरह हजारों बीघा जंगल जलमग्न हो जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी, रालोद नेता सत्येंद्र तोमर, राजेंद्र नेताजी, संजीव त्यागी, ललित सेन, अरुण दहिया, सतपाल चौधरी, आदेश त्यागी ने मोदी शुगर मिल से किसानों के बकाया भुगतान दिलाने, रजवाहों, माइनरों, नालों की सफाई व उनमें पानी छोड़े जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि रजवाहों, माइनारों में पानी नहीं छोड़े जाने से किसानों की फसलें सूख रही हैं। उन्होंने सहकारी समिति के गोदाम पर यूरिया, डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता की समस्या भी उठाई। एडीएम ने प्रकरण में जल्द ही उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। समाधान दिवस में स्वास्थ्य, बिजली, पीडब्ल्यूडी, सिचाई, नगर पालिका, विकास विभाग समेत तमाम अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।समाधान दिवस से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार की गई है। एसडीएम ने बताया कि डीएम को रिपोर्ट भेजकर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।