कबीर दास समाज कल्याण समिति रजिo द्वारा सिलाई व ब्यूटी पार्लर का सेंटर गांव मदापुर मुस्तफाबाद हापुड़ में खोला गया

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

हापुड़. कबीर दास समाज कल्याण समिति रजिo द्वारा सिलाई व ब्यूटी पार्लर का सेंटर गांव मदापुर मुस्तफाबाद हापुड़ में खोला गया संस्था के सचिव सुनील राठौर ने बताया कि आज दिनांक 24/5/2022 को संस्था द्वारा सेंटर खोला गया हैं संस्था का उदेश्य गरीब लड़कियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का हैं. ये लड़कियां व महिलाऐ सीखने के बाद अपनी सिलाई ब्यूटी पार्लर की दुकान खोल सकती व आपने घर पर भी इस काम की सुरुवात कर सकती हैं जिससे ये लड़कियां व महिलाए अपना रोजगार शुरू कर अपनी कमाई की सुरुवात कर सकती हैं ये ही हमारी संस्था का उदेश्य हैं इसी लिए हमारी संस्था गांव गांव व शहर शहर जाकर सेंटर चलती हैं.


इससे पहले भी हमारी संस्था ने जिला हापुड़ में 4 साल पहले गांव गालंद , लाखन, भोवापुर, मिल्क छिजारसी आदि गांवों में सेंटर चला चुकी हैं  संस्था ने दुबारा से मदापुर से सुरुवात की हैं संस्था लगातार पिछले 11 वर्षों से काम कर रही हैं संस्था द्वारा सिलाई, कढाई, बुनाई,ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर आदि के सेंटर लगातार चलाये जा रहे हैं इस मौके पा संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट व संस्था के सचिव सुनील राठौर व कर्नल त्यागी (नवीन त्यागी), शाश्वत, रतन,  सुनील वर्मा, रेखा वर्मा, अध्यापिका प्रेमलता व फरा, मास्टर फेज मोहम्मद जी व सभी छात्राए उपस्थित रहे.