प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक की 11वीं किश्त का किया गया हस्तान्तरण

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर देवभूमि हिमाचल की धरती शिमला में कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद एवं पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का हस्तांतरण किया गया। मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन से किसानों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के दीन दयाल उपाधयाय ऑडिटोरियम नेहरू नगर समेत समस्त विकासखंडों एवं कृषि विज्ञान केंद्रों पर किया गया। दीन दयाल उपाधयाय ऑडिटोरियम नेहरू नगर में आयोजित कार्यक्रम में मा0 सांसद डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण, जनप्रतिनिधिगण व जन सामान्य ने मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को देखा व सुना। इस दौरान पीएम आवास योजना ग्रामीण व शहरी, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम उज्जवला योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, पीएम स्वनिधि योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, पीएम गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, पीएम मुद्रा योजना, सीएम आवास योजना एवं उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थी ऑडिटोरियम में उपस्थित रहे। इस दौरान शिमला से मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ से अधिक की किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त का हस्तांतरण किया गया।

मा0 सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा विगत 08 वर्षों में की गई उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विगत 08 वर्षों में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। कोरोना काल में जनपद के चिकित्सालयों में बेड की क्षमता बढ़ाते हुए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र की स्थापना कर उनको आत्मनिर्भर बनाया गया। कोरोना महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को सरकार द्वारा प्रतिमाह 4000 की सहायता राशि दी जा रही है। किसानों की सुविधा के लिये खाद व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई। बेसिक शिक्षा के स्कूलों में फर्नीचर, कायाकल्प योजना के अंतर्गत सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया। गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जनपद में 19 लाख से अधिक लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विगत 08 वर्षों में किसानों, नौजवानों, युवाओं, महिलाओं के उत्थान के लिये अनेक कार्य किए हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र एवं जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के लिये कृत संकल्पित है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाते हुए उनको मालिकाना हक दिलाया जा रहा है। महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिये मिशन शक्ति अभियान संचालित कर उन्हें स्वाबलम्बी बनाकर सुरक्षा प्रदान की जा रही है। जल संरक्षण एवं उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये हर घर नल-हर घर जल योजना के माध्यम स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दिक्षित, पीओ डूडा संजय कुमार, ज़िला पंचायतीराज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ0 सीमा सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, लाभार्थीगण व भारी संख्या में जनसामान्य मौजूद रहे।