क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद : विभिन्न कमियों के कारण जिन लोगों के पासपोर्ट आवेदन लंबित हैं उनके लिए राहत भरी खबर है। लोगों की सहूलियत व लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सुब्रतो हाजरा ने फिर से पासपोर्ट की लोक अदालत लगाने का निर्णय लिया है। आगामी शुक्रवार को हापुड़ चुंगी स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पासपोर्ट की लोक अदालत लगाई जाएगी।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि अभी तक लगाई गई लोक अदालत में दो हजार से ज्यादा लोगों की लंबित फाइलों का निस्तारण किया जा चुका है। जिन आवेदकों की पूछताछ की अप्वाइंटमेंट बुक है। वह अप्वाइंटमेंट वाले दिन ही पासपोर्ट कार्यालय आएं, जिन लोगों को पूछताछ की अप्वाइंटमेंट नहीं मिली है वह लोक अदालत में आकर लंबित फाइल का निस्तारण करा सकते हैं। वरिष्ठ अधीक्षक पासपोर्ट दीपक चंद्रा ने बताया कि लोक अदालत में आवेदक अपने सभी असली दस्तावेज लेकर ही आएं। सभी आवेदक पासपोर्ट के लिए आवेदन करते वक्त एहतियात बरतें। सभी जानकारी सही दें। तथ्यों को कतई न छिपाएं।
- इसलिए लंबित हैं फाइलें - आवेदकों की पुलिस रिपोर्ट क्लीयर न आने, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों में नाम एक न होने, पता सही न भरने, अनपढ़ होने के बावजूद पढ़े-लिखे की श्रेणी में आवेदन करने, कोर्ट केस छिपाने, पुराने आवेदन की जानकारी न देने, वर्तमान पता छिपाने व बायोमीट्रिक के दौरान असली दस्तावेज न दिखाने के कारण पासपोर्ट आवेदकों की फाइल पेंडिग में डाल दी जाती है। पर्याप्त दस्तावेज पेश कर कमी को पूरा न कराने तक फाइल लंबित पड़ी रहती है। एक निश्चित समयावधि में दस्तावेज पेश न करने पर फाइल बंद कर दी जाती है।