कृष्णा अपरा गार्डन, वैभव खंड इंदिरापुरम के 11वीं मंजिल के एक फ्लैट में रविवार सुबह आग

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Ghaziabad Fire News: आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ।

साहिबाबाद । Ghaziabad Fire News: कृष्णा अपरा गार्डन, वैभव खंड इंदिरापुरम के 11वीं मंजिल के एक फ्लैट में रविवार सुबह आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने आग में फंसे दंपती और दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन विभाग के अनुसार, रविवार सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली कि कृष्णा अपरा गार्डन सोसायटी के 11वीं मंजिल के फ्लैट में आग लग गई है। दो गाड़ियों के साथ अग्निशमनकर्मी मौके पर पहुंचे।


स्थानीय लोग सोसायटी के अग्निशमन संयंत्रों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। उनसे पता चला कि फ्लैट के मालिक प्रखर श्रीवास्तव, पत्नी तृप्ति श्रीवास्तव, बेटे आरध्य अतुल व आहान अतुल अंदर फंसे हैं। अग्निशमनकर्मियों ने अंदर प्रवेश कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

चारों धुआं के कारण फंस गए थे। उसके बाद अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैट में फंसे चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग समय रहते बुझा दी गई। इस कारण अन्य फ्लैट उसकी चपेट में नहीं आए। कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

ट्रानिका सिटी में लगी आग : ट्रानिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। फैक्ट्री बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी।