क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

कौशांबी। पुलिस ने थाना क्षेत्र के श्रीश्री रेजीडेंसी होटल के कमरा नंबर-106 में चल रही जुआ पार्टी पर बृहस्पतिवार रात छापा मारकर चार लोगों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने 30 हजार रुपये की नकदी के अलावा ताश के पत्तों की गड्डी, केसीनाइट की गड्डी व 14 लाख 37 हजार 340 रुपये कीमत की 1837 कसीनो चिप बरामद की है। पुलिस को जुआ पार्टी के संचालक को भी पकड़ लिया। थाना प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि नंदग्राम के आदर्शनगर निवासी अंकित त्यागी जुआ पार्टी का संचालक है।
वह समय-समय पर जुआ खिलाने के लिए आयोजन करता था। इसमें यूपी, दिल्ली और नोएडा समेत अन्य जगहों के लोग शामिल करने के लिए आमंत्रित करता था। लोगों को पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए वह होटल के कमरा का इस्तेमाल करता था। उसके अलावा नीवी वर्मा निवासी घूकना, संजय सिंह निवासी ऑफिसर सिटी राजनगर एक्स्टेंशन और पंकज बिष्ट निवासी सेक्टर-2 वैशाली को पकड़ा गया है। सभी लोग जुआ खेलने के लिए रुपये लाए थे। पूछताछ में पता चला कि आयोजक अंकित पर जुआ खिलाने के तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस कार्रवाई में पकड़े जाने पर वह जेल भी जा चुका है। पुलिस के छापा मारने की सूचना मिलने पर कई लोग मौका पाकर फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।